हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्याद अली ख़ामेनई ने एक संदेश मे आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली हुसैनी सिस्तानी के भाई की वफ़ात पर उनकी सेवा मे शोक संदेश पेश किया है।
इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर के शोक संदेश का पाठ इस प्रकार हैः
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्राहीम
हज़रत आयतुल्लाह आक़ा ए सिस्तानी दामत बरकातोह
आपके भाई के निधन पर मै आपकी सेवा मे ताज़ीयत पेश करता हू और अल्लाह तआला से उनकी मगफ़ेरत और उनके आजदाद ताहेरीन के साथ उनके महशूर होने की दुआ करता हूँ।
सय्यद अली ख़ामेनई
18 जनवरी 2026
आपकी टिप्पणी